Add To collaction

लेखनी कहानी -17-Nov-2022 पुनर्विवाह

"पांय लागी पंडित जी" 
"अरे कौन ? जसराज जी । आओ आओ , कैसे आना हुआ आज ? कोई हवन वगैरह करवाना है क्या" ? पंडित हरिदास जी ने उन्हें आसन देते हुए कहा 
"नहीं नहीं पंडित जी , हवन नहीं करवाना , "सावा" (विवाह का मुहुर्त) निकलवाना है" । जसराज जी ने मुस्कुराते हुए कहा 
"अरे ! बचुवा इतना बड़ा हई गइलवा का" ? 
"अरे नहीं पंडित जी , बचुवा तो अभी छोटा है । हम तो शैली की शादी का सावा निकलवाने आए हैं" 
"शैली की शादी ? वो तो साल भर पहले ही हो गई थी ना ? हमने ही तो फेरे पड़वाए थे उसके । मैं गलत हूं क्या" ? पंडित हरिदास चौंककर बोले 
"आप कब गलत बोलते हैं पंडित जी ? आप तो महापुरुष ठहरे । वो क्या है कि शैली का पिछले महीने ही तलाक हो गया था । अब उसका पुनर्विवाह करना है । एक बढिया सा लड़का मिल गया है , बस अगले महीने का कोई मुहुर्त निकाल दो" 
पंडित जी ने आश्चर्य से जसराज को देखा । कैसा बाप है ? साल भर पहले बेटी की शादी हुई थी । एक महीने पहले तलाक भी हो गया और अब दूसरा ब्याह ? दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है । 
"क्या बात हो गई ? तलाक कैसे हो गया" ? 
"अब क्या बतायें पंडित जी, वो लड़का ठीक नहीं था । दारू पीता था और बदचलन भी था । शैली को जैसे ही पता चला वैसे ही उसे छोड़कर आ गई । मुश्किल से एक महीना रही थी उसके साथ । वो तो तलाक के सेटलमेंट में दस महीने लग गये वरना ये शादी तो बहुत पहले ही हो जाती" । रामजस जी खुश होते हुए बोले । 
पंडित हरिदास को आश्चर्य हो रहा था कि जिसकी बेटी अपने पति को एक महीने में ही छोड़कर आ गई और तलाक के सेटलमेंट में दस महीने लग गये , फिर भी यह आदमी बहुत खुश नजर आ रहा है । शायद यही कलयुग है । 
पंडित जी ने अगले महीने का सावा निकालकर दे दिया । रामजस जी चले गये । 
इतने में उनके फोन की घंटी बज उठी 
"हैलो" 
"हैलो पंडित जी , मैं शिवकुमार बोल रहा हूं । कैसे हैं आप" ? 
"हम तो अच्छे हैं । अभी अभी एक शादी का मुहुर्त निकाले हैं । आप कैसे हैं" ? 
"हम बहुत बढिया हैं । शादी के नाम से आपने बहुत बढिया याद दिलाया । मेरे भानजे की शादी का भी मुहुर्त निकलवाना है । कोई बढिया सा मुहुर्त निकाल दो ना । पिछली दफा मेरे बहनोई जी ने अपने स्तर पर मुहुर्त निकलवा लिया था । एक महीने में ही उसकी बहू अपने प्रेमी के संग भाग गई । अबकी बार कोई बढिया सा मुहुर्त निकालना" 
"एक महीने में ही भाग गई  ! क्या नाम था उसका" ? 
"कोई शैली नाम की लड़की थी । बाप का नाम रामजस था । चाल चलन की खराब थी । बढिया हुआ जो भाग गई वरना हमारा भानजा जिंदगी भर परेशान रहता उसके साथ" 
पंडित जी अवाक रह गए । रामजस जी तो कह रहे थे कि लड़का दारू पीता था, आवारा था । मगर ये कह रहे हैं कि लड़की प्रेमी संग भाग गई ? अजीब उलझन है । कौन सही है कौन गलत, कुछ पता ही नहीं है । वे सोच में पड़ गये । 

इतने में एक सज्जन शीतल प्रसाद जी आ गये । उनके साथ उनका बेटा छैल बिहारी भी था 
"राम राम पंडित जी" 
"राम राम जी । कैसे आना हुआ यजमान" ? 
"ये मेरा बेटा है पंडित जी । इसकी शादी का कोई मुहुर्त निकलवाना है" 
"कब का निकालूं" 
"दो चार दिन का ही निकाल दो पंडित जी" 
"इतनी जल्दी" ? 
"अब क्या बतायें पंडित जी , ये हमारे साहबजादे केवल नाम के ही छैल बिहारी नहीं हैं , स्वभाव से भी छैल बिहारी ही हैं । वो हमारे पड़ोसी रामजस जी की बेटी शैली है ना , उससे "लारालप्पा" कर बैठे । रामजस जी ने उसकी शादी कहीं और कर दी । हमारे साहबजादे उस ब्याहता शैली को लेकर कहीं भाग गये । कोर्ट कचहरी हुई । अब जाकर मामला सुलटा है । बहुत रुपया बरबाद हो गया हमारा । अब एक सुशील लड़की मिल गई है । दो चार दिन में हाथ पीले हो जायें तो गंगा नहा लें । बस यही बात है" । 
पूरी बात सुनने से पहले ही पंडित जी बेहोश हो गये । 

श्री हरि 
17.11.22 


   6
2 Comments

Gunjan Kamal

17-Nov-2022 04:23 PM

👏👌🙏🏻

Reply

Hari Shanker Goyal "Hari"

18-Nov-2022 05:13 AM

🙏🙏

Reply